नितेश सैनी/सुंदरनगर
विद्दुत उपकेंद्र सुंदरनगर में पुराने उपकरणों को बदलने व जरूरी मुरम्मत के चलते 18 मार्च को सुुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्दुत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता उपमंडल उपकेंद्र सुंदरनगर राज कुमार ने बताया कि मुरम्मत कार्य के चलते गोहर, पांगणा, सुंदरनगर शहर, पुराना बाजार, बीबीएमबी कालोनी, कलौहड, कपाही, कनैड, छात्तर, धनोटू, महादेव, जैदेवी तथा छलखी आदि गांवों में आपूर्ति बंद रहेगी।
Leave a Reply