एमबीएम न्यूज/बद्दी
पुलिस टीम ने हाल ही में बरोटीवाला मेंं बाबा हरिपुर गुरूद्वारा के समीप हुए बाईक चोरी के मामले में पुलिस ने पंजाब निवासी 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 19 व 22 वर्षीय युवकों से चोरी की गई बाईक बरामद कर ली गई है। एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि बरोटीवाला पुलिस थाना में धनराज पुत्र तेली राम निवासी सीनीमाजरा, रूपनगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने अपनी मोटरसाईकिल (नं. पीबी 12जेड 4952) बाबा हरिपुर गुरूद्वारा के समीप पार्क किया था, जहां से अज्ञात लोगों ने बाईक को चुरा लिया।
एस.पी. ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 युवकों 19 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी मोरींडा, पंजाब व 22 वर्षीय सुखेन सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी रतनगढ़, चमकौर साहिब, पंजाब को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई बाईक भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है।
Leave a Reply