एमबीएम न्यूज/कालाअंब
एनएच-7 चंडीगढ़-देहरादून पर मोगीनंद के समीप रविवार सुबह करीब 3 बजे सीमैंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सलानी पुल से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक के परिचालक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कालाअंब से पांवटा की ओर जा रहा सीमैंट से भरा एक ट्रक (नं. पीबी 11सीएफ 0482) अनियंत्रित होकर मोगीनंद के समीप सलानी पुल से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक के चालक व परिचालक घायल हो गए। परिचालक सुनील कुमार पुत्र मनी राम निवासी शेरपुर, बराड़ा अंबाला की चंडीगढ़ ले जाते समय मौत हो गई जबकि उमेश कुमार निवासी शेरपुर, बराड़ा अंबाला घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply