नितिश कुमार/शिमला
शिमला ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेरी पंचायत के सांगटी वार्ड में कूड़े के ढेर इधर से उधर बिखरे पड़े हैं। वहीं नाले भी कूड़े से लदे पड़े हैं। कूड़े से उठने वाली बदबू ने आते-जाते मुसाफिर को बदहाल कर दिया है। इसकी मुख्य वजह जगह -जगह पर कूड़ेदान न होना और जहां पर कूड़ेदान हैं, उन कूड़ेदान से बंदरो द्वारा कूड़े को इधर-उधर बिखेर दिया जाना है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले यहां पर कूड़ेदान लगाए गये थे, तथा कूड़े को समय समय पर कूड़ा-कर्कट वाले स्थान पर स्थान्तरित किया जाता था। कुछ समय बाद कूड़े को ले जाने वाले व्यक्तियों और गाड़ियों ने यहाँ आना बंद कर दिया। जिससे स्थानीय लोगों ने कूड़े को इधर- उधर फेंकना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से लोगो को न सिर्फ बदबू का सामना ही करना पड़ता है, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी कई चीजो के नुक्सान का सामना करना पड रहा है। जैसे
पीने वाले पानी का दूषित होना, जंगलो का नुक्सान व जानवरों पर भी इस कूड़े का बुरा असर पड रहा है।
नेरी पंचायत के प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह एक गंभीर समस्या है पहले भी हम प्रयास कर चुके है। आने वाले समय के लिए चार पंचायतों का क्लस्टर तैयार किया जा रहा है जिसमे कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए टूटू के समीप जगह निश्चित की गई है इसके साथ उन्होंने कहा कि इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए पंचायत के हर सदस्य के सहयोग की आवश्यकता है ।