एमबीएम न्यूज/सोलन
सोलन में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कानून व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। इसी कड़ी में एसपी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर नजर रखने को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस चुनावों के दौरान नशे की तस्करी करने वालों पर भी विशेष नजर रखेगी।
उन्होंने कहा कि चुनावों में पुलिस के व्यस्त होने की आड़ में तस्करों के सक्रिय होने की संभावना रहती है। इसके अलावा चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए दिन व रात के समय गश्त शुरू कर दी है। प्रदेश में दाखिल होने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसपी ने इस आम लोगों से भी अपील की है कि चुनाव के दौरान आम लोग भी असामाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर रखें और किसी भी तरह की गतल गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।