जीता सिंह नेगी/ रिकांगपिओ
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर गोपाल चंद की अध्यक्षता में जिले के सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों की निर्वाचन प्रक्रिया में अहम भूमिका रहती है। उन्होने कहा कि सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन-जिन मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी उन्हे सौंपी गई है उन मतदान केंद्रों का मौके पर निरीक्षण करें।
आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं की भी जानकारी ले। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, रैंप, संचार व्यवस्था व शौचालय आदि की सुविधा होना आवश्यक है। यदि मतदान केंद्रों पर यह सुविधाएं नहीं है तो इस बारे में भी तुरंत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं। गोपाल चंद ने कहा कि आम चुनाव की घोषणा होने के तुरंत बाद ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। बैठक में सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम तथा वीवी पैट की भी जानकारी दी गई। उप-मण्डलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया।