एमबीएम न्यूज़/ऊना
सदर थाना ऊना के तहत रक्कड़ में चलती बस से एक स्कूली छात्र गिरा गया। हादसे में घायल छात्र को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बहड़ाला स्कूल का नीरव राणा रक्कड़ कॉलोनी स्थित माऊंट कार्मल स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है।
शनिवार को छुट्टी के बाद निजी बस में सवार होकर घर की ओर जाने लगा। कुछ दूरी पर अचानक ही चलती बस से नीरव राणा नीचे गिर गया। हादसे में छात्र को चोटें पहुंची हैं। बस चालक ने तुंरत ब्रेक मारी और घायल छात्र को उठाया। स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्कैन करवाया गया।
सूचना मिलने के बाद छात्र के परिजन व पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामले को लेकर चालक व परिचालक से भी पूछताछ की। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
Leave a Reply