एमबीएम न्यूज़/ऊना
पुलिस थाना बंगाणा के तहत धुदंला पंचायत के गांव कुसाण रणौता में 41 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार बलदेव सिंह निवासी कुसाण रणौता के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पवन की पिछले कुछ समय से दिमागी हालत ठीक नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक पवन कुमार ने वीरवार देर शाम गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने इसकी सूचना पंचातय प्रधान संजीव कुमार को दी। प्रधान की मौके पर पहुंच तुंरत 108 एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस के माध्यम से व्यक्ति को सीएचसी बंगाणा लाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई।
पंचायत प्रधान संजीव शर्मा का कहना है कि पवन कुमार दिहाड़ी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बंगाणा थाना के कार्यबाहक प्रभारी कमल नयन शर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
Leave a Reply