सीएम जयराम ठाकुर बोले – लोकसभा चुनावों को लेकर गंभीरता दिखाएं नेता

वी कुमार/मंडी
सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को चेताया है कि वह लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी गंभीरता दिखाएं। वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी के एक नीजि होटल में मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा नेताओं की बैठक में शिरकत की। यहां पर लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, अनिल शर्मा, डॉ. रामलाल मार्कंडये और सांसद राम स्वरूप शर्मा सहित सभी विधायक, बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। किसी भी मीडिया कर्मी को इसकी कवरेज की इजाज़त नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि सीएम ने सभी नेताओं को चेताया कि लोकसभा चुनाव को हल्का न आंकते हुए पूरी गंभीरता दिखाएं। उन्होंने सभी नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पार्टी, केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

बताया जा रहा है कि बैठक में जयराम ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा को भी इशारों ही इशारों में चेताया। उन्होंने कहा कि पार्टी में पूरे अनुशासन के साथ काम करना होगा। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। ज्ञात रहे कि अनिल शर्मा के सुपुत्र आश्रय शर्मा इस वक्त टिकट को लेकर दावेदारी जता रहे हैं। उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *