एमबीएम न्यूज/नाहन
सिरमौर में पुलिस अवैध नशे के खिलाफ एक के बाद एक आरोपियों को सलाखों के पीछे पंहुचा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने देर रात राजगढ़ में शिमला के चौपाल निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 132 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के अनुसार राजगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक जांच के लिए नाका लगाया हुआ था, इसी दौरान बोलेरो पिकअप (एचपी 35 1539) की रोक कर जांच की गई तो गाड़ी से 132 पेटी देसी शराब बरामद हुई। जिससे संबधित कागजात विक्रम ङ्क्षसह पुत्र लईया राम निवासी पुलवाहल, चौपाल शिमला नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि सिरमौर में अवैध नशा कारोबारियों पर पुलिस की नजर है।
Leave a Reply