वी कुमार/मंडी
प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सिस के द्वारा सरकार के विरोध में काले बिल्ले लगाने की खबरों का प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन इस प्रकार के किसी विरोध का समर्थन नहीं करता है। हिमाचल प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एसोसिएशन से प्रदेश की लगभग 10 हजार नर्सिस जुडी हुई हैं।
मगर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए नर्सिस को गुमराह करके एसोसिएशन में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरूणा मल्होत्रा ने कहा कि प्रदेश में कुछ नर्सें विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगा कर फोटो अपलोड कर रहें हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। इसके साथ ही इनका मानना है कि इस प्रकार के कार्य करने वालों के खिलाफ आने वाले समय में कडी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी एसोसिएशन किसी भी प्रकार से सरकार विरोधी नहीं है।
इसके साथ ही उन्होने बताया कि जिस बात के लिए इस प्रकार से दुष्प्रचार किया जा रहा है वैसा नहीं हुआ है। कुछ लोगों के द्वारा प्रदेश की नर्सिस को गुमराह किया जा रहा है। अरूणा मल्होत्रा ने प्रदेश की सभी नर्सिस से मीडिया के माध्यम से आहवान किया है कि वे किसी के बहकावे में आ कर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम न दें। ताकि आने वाले समय में एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए लड़ाई लडी जा सके।
उन्होने बताया कि प्रदेश एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी चुनावी प्रक्रिया के बाद ही चुने जाते हैं व समय-समय पर इनमें बदलाव भी किया जाता है।