एमबीएम न्यूज/नाहन
राजगढ़ पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक ट्रक से 40 क्विंटल ब्रह्मी बरामद की है। 3 लाख के लगभग कीमत की ब्रह्मी की तस्करी को लेकर पुलिस ने शिमला व सोलन निवासी 4 लोगों को दबोचा गया है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक से पुछताछ की जा रही है।
एस.पी. अजय कृष्ण शर्मा के अनुसार राजगढ़ पुलिस टीम ने गिरीपुल के समीप नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान आ रहे एक ट्रक एच.पी. 62बी 8899 को रोक कर जांच की गई तो जांच के दौरान ट्रक से 40 क्विंटल के लगभग 107 बैग ब्रह्मी के बरामद हुए। वन विभाग के अनुसार इसकी कीमत 3 लाख के लगभग है।
एस.पी. ने बताया कि ब्रह्मी की तस्करी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों दुर्गा सिंह पुत्र बालक राम निवासी सारी, चौपाल, शिमला, अरविंद सिंह पुत्र विशाल सिंह निवासी चौलोंटी, मनोहरी शिमला, नरेंद्र ठाकुर पुत्र बिलू राम निवासी कोठी, सोलन व लायक राम पुत्र कांछी राम निवासी सारी बागर, चौपाल शिमला के खिलाफ आईपीसी 379 व आईएफ एक्ट 41, 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक से पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply