एमबीएम न्यूज़/ऊना
सदर थाना के तहत झलेड़ा स्थित मैरिज पैलेस में शादी समारोह से लौट रहे युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान युवक को एक ने दराट से, दूसरे ने रॉड व तीसरे ने ग्रिप से हमलाकर लहुलूहान कर दिया। हमले में घायल युवक को दोस्तों की मदद से गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विक्रम सैणी निवासी लोअर अरनियाला ने बताया कि मंगलवार को झलेड़ा स्थित मैरिज पैलेस में अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में गया हुआ था। वापिस लौटते समय गांव के ही साहिल सैणी, अरूण सैणी व गणेश सैणी ने रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। विक्रम सैणी ने आरोप लगाया कि साहिल सैणी ने मेरे सिर पर दराट से हमला किया। इसके बाद अरूण सैणी ने रॉड से मेरे बाजू व पीठ पर चोट मारी। वहीं गणेश सैणी ने ग्रिप से युवक के सिर पर प्रहार किए। मारपीट होते देख विक्रम सैणी के अन्य दो दोस्तों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। मगर हमले में विक्रम सैणी बुरी तरह से लहुलूहान हो गया।
विक्रम का आरोप है कि तीनों ने जाते समय धमकियां भी दी कि आज तू बच गया, अन्यथा जान से खत्म कर देते। सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंची, जहां पर घायल के बयान दर्ज किए। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घायल विक्रम सैणी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए थाना तलब किया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply