एमबीएम न्यूज़/नाहन
लोकसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ललित जैन ने जिला में पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति (एससीएससी) का गठन किया है। अधिसूचना के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एससीएमसी के अध्यक्ष होगें। जबकि समिति के अन्य पांच सदस्य होगें। जिनमें अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, निर्वाचन अधिकारी 56-नाहन एवं एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, आयकर अधिकारी नाहन, वरिष्ठ संवाददाता एसपी जैरथ और जिला लोक संपर्क अधिकारी बीआर चौहान सदस्य सचिव होगें।
डीसी ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में मीडिया केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष न0 01702-225024 हैं। इस मीडिया केंद्र के माध्यम से जिला के चुनाव संबंधी सूचनाओं का संप्रेषण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में ही एमसीएमसी केंद्र भी खोला गया है जो 24 घंटे कार्य करेगा। इस केंद्र में विभिन्न विभागों मे कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर एवं आईटी विशेषज्ञ क्रमवार डियूटी देगें।
जिनके द्वारा टीवी अथवा विभिन्न वैबसाईट पर प्रदर्शित होने वाले चुनाव से संबधित विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न दैनिक एवं साप्ताहिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले चुनाव संबंधी विज्ञापनों एवं पेड न्यूज का भी समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन आकलन किया जाएगा। जिसकी सूचना प्रतिदिन भारत निर्वाचन आयोग को दी जाएगी।
Leave a Reply