एमबीएम न्यूज/नाहन
पांवटा साहिब में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी काला कारोबार करने वालों में कमी नहीं आ रही है। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने पांवटा साहिब निवासी संजय कुमार के कब्जे से अवैध 56 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उधर, सुरक्षा शाखा व थाना पांवटा की सयुंक्त टीम ने शीतल पुत्र सुरेश निवासी वार्ड न. 9 देवीनगर की दुकान-घर से एक ट्यूब कच्ची शराब जिसमें करीब 30 बोतल के लगभग शराब थी, बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एस.पी. सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में नशे के अवैध कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है, जल्द ही अन्य आरोपी भी दबोचे जाएंगे।
Leave a Reply