डंगा गिरने से पुल क्षतिग्रस्त, यातायात व्यवस्था ठप्प # बच्चों व मुलाजिमों की बढ़ी मुश्किलें….

सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले बंम पुल का डंगा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नब्बे के दशक में सीर खड्ड पर बने इस पुल का निर्माण घुमारवीं को जाहू व लदरौर से जोड़ने के लिए किया गया था। ताकि लोगों को यातायात सुविधा मिल सके।

मगर मंगलवार को इस पुल के पास डंगा क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही ठप्प है। जिससे इस पुल पर बड़े वाहनों को वर्जित कर दिया गया है। बसों की आवाजाही न होने के कारण आजकल परीक्षाओं के दिनों में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मुलाजिमों को भी खासी परेशानी हो रही है। पुल बंद हो जाने के कारण लोगों को घुमारवीं आने के लिए 12 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी खड्ड में भारी बाढ़ आने से यह डंगा क्षतिग्रस्त हुआ था। विभाग ने इसकी मुरम्मत भी की थी और समय-समय पर इसका काम भी करता है। मगर इस बार यह समस्या फिर पैदा हो गई है। जिस कारण यह परेशानी का सबब बन गया है। लोगों ने मांग की है कि विभाग इस कार्य को शीघ्र पूरा करे ताकि लोगों को परेशानी न हो। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *