जीता सिंह नेगी/रिकांगपिओ
मंडी लोक सभा चुनाव सीट को लेकर किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तैयारियां शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर विधानसभा क्षेत्र एवं डीसी किन्नौर गोपाल चंद में चुनावी तैयारियों को लेकर पत्रकारों से विशेष बातचीत की। जिला निर्वाचन अधिकारी किन्नौर विधानसभा क्षेत्र एवं डीसी किन्नौर गोपाल चंद में लोक सभा की चुनाबी तैयारियों को लेकर बताया कि किन्नौर जिला के 55781 मतदाता 126 पोलिंग स्टेशन पर मतदान करेंगे।
सभी पोलिंग स्टेशनों पर लाइट, रैंप सहित चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां की जा रही है। जिला के सभी पोलिंग स्टेशनों पर मतदाता जागरूक कार्यक्रम भी चलाये जा रहे है। ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान का प्रयोग कर सके। यह कार्यक्रम स्कूलो व कॉलेजो में भी चलाया जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस बार युवा मतदाताओं पर हमारा खासा फोकस रहेगा।
जिला किन्नौर में आदर्श आचार सहिंता का सख्ती से पालन हो, इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें अभी आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान 27,078 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पूरे जिला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए इसे 27 सेक्टरों में बांटा गया है। शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के किये सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है।
Leave a Reply