वी कुमार /मंडी
अभिलाषी यूनिवर्सिटी के छात्रों को अब उनकी डिग्री, डिप्लोमा और दूसरे प्रमाणपत्र
ऑनलाइन भी मिलेगें। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए यूजीसी के निर्देशानुसार नेशनल एकडमिक डिपॉजटरी से टाईअप किया है। इसके तहत मंगलवार को यूनिवर्सिटी मे आयोजित एक संगोष्ठी के दौरान इस सुविधा की छात्रों को नेशनल एकडमिक डिपॉजटरी के प्रतिनिधियो ने विस्तृत जानकारी भी दी और इस सुविधा के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
सुविधा मिलने से अभिलाषी यूनिवर्सिटी के छात्र अब उन्हे यूनिवर्सिटी से मिलने वाली उनकी डिग्री, डिप्लोमा और दूसरे प्रमाणपत्रों का कभी भी कहीं भी ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। कहीं आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेनी हो या फिर जॉब के लिए इंटरव्यू देना हो तो छात्रों को अपनी डिग्री, डिप्लोमा या दूसरे प्रमाणपत्र साथ लेकर चलने की जरूरत नही है, बल्कि छात्रों को अब हर समय ऑनलाईन ही मिल जाएंगे।
इससे बड़ी राहत यह कि भागमभाग भरी जिदंगी में कई बार प्रमाणपत्र खो भी जाते हैं, लेकिन
ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब प्रमाणपत्रों के खोने का खतरा भी नहीं रहेगा। इसके अलावा संगोष्ठी मे सेबी के अधिकारियों ने छात्रों को वितिय सुरक्षा के बारे मे भी जानकारी दी।
इस मौके अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो डॉ0 ललित अभिलाषी, डॉ. प्रोमिला, वाईस चांसलर डॉ. अमर सिंह गुलेरिया, रजिस्ट्रार ई. कपूर तथा नेशनल एकडमिक डिपॉजटरी और सेबी से मृदुल रस्तोगी, देव नरेद्रं और शर्मा अंकित आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply