एमबीएम न्यूज़/ऊना
लोकसभा चुनाव को देखते हुए 50 हजार से ज्यादा नकदी ले जाने पर रोक लगा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण 50 हजार रुपए से ज्यादा नकदी ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है। यदि कोई व्यक्ति शादी या फिर कारोबार के लिए रकम ले जा रहा है, तो उसे साथ में साक्ष्य रखने होंगे। डीसी ने कहा कि जिला में हथियार लाने-ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है। आदेश की अनुपालना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीसी ने कहा कि जिला में लगभग 4700 लाइसेंसी हथियार धारक हैं। सभी को 10 दिन के अंदर नज़दीकी थाने में हथियार जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मियों, होमगार्ड के जवानों, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में तैनात जवानों, बैंक ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने आदर्श आचार संहिता की अनुपालना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति अगर किसी को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु देता है, तो यह दंडनीय अपराध है।
किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। निर्वाचकों को डराने-धमकाने, रिश्वत देने और लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए हैं। डीसी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को रिश्वत की पेशकश की जाती है या फिर उसे रिश्वत और निर्वाचकों को धमकाने की जानकारी मिलती है, तो वह ऐसे मामले शिकायत प्रकोष्ठ के टोल फ्री नंबर 1950 व 01975-226092 पर दे सकता है।
Leave a Reply