एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
क्रिकेट संघ अंडर-16 टीम का ट्रायल 17 मार्च को ढालपुर क्रिकेट मैदान में होगा। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव शिव कपूर ने बताया कि अंडर-16 टीम का ट्रायल 17 मार्च को सुबह 10 बजे ढालपुर मैदान में शुरू होगा।
इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई हिमाचली प्रमाणपत्र अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया के उक्त ट्रायल का शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है।
उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि अंडर-16 क्रिकेट टीम के ट्रायल के लिए इच्छुक खिलाड़ी समय पर ढालपुर मैदान में दस्तावेज सहित उपस्थित हों।
Leave a Reply