एमबीएम न्यूज/कुल्लू
इस बार लाहुल-स्पीति में मार्च माह में भी भारी हिमपात का दौर जारी है। लाहुल स्पीति इस समय 5 से 9 फुट बर्फ के आगोश में समाया हुआ है। सोमवर को भी लाहुल में बर्फबारी हुई और आज मंगलवार को धूप की किरण पड़ते ही घाटी चांदी जैसे चमक उठी है।
लाहुल के समाजसेवी हीराम गौड ने बताया कि सोमवार को लाहुल के उपमंडल उदयपुर में लगभग 5 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि लोगों ने गोभी की पनीरी लगाने के लिए बेल्चे से खेत में कुछ जगह बर्फ भी हटाना शुरू कर दी थी, लेकिन लगता है यहां के निवासियों को अभी प्रकृति की मार ओर झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बाद दूर से देखने में यह तस्वीर कितनी अच्छी लगती है, मगर लाहुल में रहने वाले लोग ही इसकी तकलीफ समझ सकते हैं। हालांकि बर्फबारी भी कृषि प्रधान लाहुल के लिए अत्यंत आवश्यक है मगर बहुत ज्यादा बर्फबारी ने यहां का जनजीवन प्रभावित कर रखा है। उधर जिला मुख्यालय केलांग में भी 5 इंच ताजा हिमपात हुआ है और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है।
Leave a Reply