एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र माह के मेलों में कर्मचारी वर्दी में नजर आएंगे। इस बार लंगर भवन में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के लिए मैरून रंग (गहरा लाल) की वर्दी निर्धारित की गई है। वर्दी के साथ मंदिर कर्मचारियों को बैज लगाना भी अनिवार्य किया गया है। वहीं, निजी कर्मचारियों के लिए नीली वर्दी का प्रावधान किया गया है। मेलों के दौरान ठेकेदार की लेबर कार्य करती है तो इसके लिए लाल वर्दी अनिवार्य की गई है।
मेलों के दौरान वर्दी इसलिए लगाई गई है ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ में कर्मचारी अलग नजर आएं। चैत्र माह के मेलों के दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। प्रदेश सहित, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। करोड़ों रुपये का चढ़ावा बाबा बालक नाथ मंदिर में चढ़ाया जाता है। इस संबंध में मंदिर न्यास अध्यक्ष बाबा बालक एवं एसडीएम बड़सर विशाल शर्मा ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए न्यास प्रयासरत है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बहुमंजिला भवन का निर्माण किया गया है। इसके साथ श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त लंगर और सराय का प्रावधान किया गया है। इस बार लंगर के कर्मचारियों के लिए वर्दी का भी प्रावधान किया गया है।
Leave a Reply