एमबीएम न्यूज/रोहडू
रोहडू उपमंडल के जुब्बल तहसील में साबड़ा पंडरानु के पास एक टिप्पर के गहरी खाई लुढ़कने से चालक की मौत हो गई, जबकि टिप्पर में सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया। हादसा सोमवार शाम को पेश आया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त चालक 38 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र सन्त राम के रूप में हुई। वह उत्तराखंड की त्यूणी तहसील के जिदाद गांव का रहने वाला था। हादसे में कुमारसेन का सैंज निवासी जयपाल जख्मी हुआ है।
जानकारी अनुसार सोमवार शाम पंडरानु के पास टिप्पर एच.पी. 63डी 2657 के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। चालक रमेश की मौके पर मृत अवस्था में मिला। रोहडू के डी.एस.पी. अनिल शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply