एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
आचार सहिंता लगने के बाद प्रदेश के कुल्लू जिले से फोरलेन प्रभावित दुकानदारों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। फोरलेन से प्रभावित दुकानदारों का आरोप है कि इसके निर्माण से कितने लोगों की रोजी-रोटी समाप्त हो गई है। इससे न तो सरकार को कोई वास्ता है और न ही कोई विभाग इस और ध्यान दे रहा है। वर्तमान में थलौट से झीड़ी तक फोरलेन का कार्य जोरों पर चला हुआ है। इसकी जद में कई लोग आ गए है। क्योंकि इस सड़क मार्ग पर कई छोटे-बड़े बाजार आते है।
इन बाजारों में पिछले कई वर्षो से किराए की दुकानों में अपनी दुकानें चला रहे है। उनका आज कोई ठिकाना नहीं है। फोरलेन की जद में जो भी दुकानें आई सरकार ने उन्हें मुआवजा दे दिया मगर किराए पर जो दुकानदार अपनी दुकाने चलाते थे उन्हे सिर्फ खाली करने के आदेश थमा दिए। अब इन दुकानदारों के पास कोई विकल्प नहीं है कि कहां जाए और क्या करें ? वहीं इस पूरे संघर्ष को लेकर ये लोग सरकार तथा विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
फोरलेन प्रभावित दुकानदार संघ थलौट से झिड़ी तक अब सरकार का खुला विरोध करने पर उतारू हो गए हैं। संघ के अध्यक्ष वंसी लाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले चुनावों में कोई भी दुकानदार किसी भी दल के पक्ष में वोट नहीं डालेगा।
इस बैठक में फोरलेन प्रभावित दुकानदार संघ थलौट से झिड़ी के संरक्षक सोहनलाल कपुर, अध्यक्ष ठाकुर वंसी लाल, सचिव ईश्वरदास कौशल, कोषाध्यक्ष श्यामलाल, सलाहकार डॉ. राजेश कुमार, महामंत्री नेत्र सिंह ठाकुर, प्रचार मंत्री दिलसुख शर्मा एवं संघ के सदस्य गांधी राम, शेर सिंह, भागचंद दीप कुमार, हुकमचंद, प्यारे सिंह, शेरसिंह ठाकुर, धनीराम, पवन कुमार, मंगल सिंह, कपुर चंद, बिहारीलाल, बृज लाल, अंजना ठाकुर, गीता ठाकुर, वाली देवी, उर्मीला देवी, सहित सैकड़ो दुकानदारों ने भाग लिया।
Leave a Reply