एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
सैंज घाटी के लोकगायक तेजा सिंह द्वारा गायी गई नाटी हिरादासी का विमोचन जिला परिषद की अध्यक्षा रोहणी चौधरी ने एक सादे समारोह में किया। विमोचन के पश्चात एके क्रिएटिव स्टूडियो के माध्यम से यू-ट्यूबी पर लोड़ कर दिया है।
जिला परिषद अध्यक्षा रोहणी चौधरी ने कहा कि तेजा सिंह एक अच्छा कलाकार है। जो छोटी सी उम्र में कुल्लू की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऑडियो व वीडियो मंच के माध्यम से प्रयास कर रहा है। उन्होंने हिरादासी की नाटी को गाने के लिए लोकगायक तेजा सिंह को बधाई दी है।
गौर है कि लोकगायक तेजा सिंह ने इससे पहले भी लगभग सात-आठ ऑडियो एलबम में गीत गाए है। अभी सुचैहण निवासी तापे राम की पत्नी जिनका देहांत हो चुका है। तापेराम के निवेदन पर तेजा सिंह ने नाटी तैयार की।