एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर भुंतर के साथ सटे हाथीथान में चोरों ने तीन दुकानों में सेंधमारी की। चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ किया। जानकारी के अनुसार मेडिकल स्टोर, एक सब्जी की दुकान सहित तीन दुकानों में घुसकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
इस घटना को अंजाम देते हुए दुकान के सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने नुक्सान पहुंचाया है। घटना की जानकारी दुकानदारों ने पुलिस को भी दी है। पुलिस ने इस घटना में चोरों को दबोचने का दावा किया है। जबकि शहर में हुई इस वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है।
Leave a Reply