आचार संहिता लगते ही जनसंपर्क अभियान में जुटे आश्रय शर्मा, मांगा जनसहयोग…

वी कुमार/मंडी

आचार संहिता लागू होते ही टिकट की आस लगाए बैठे प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा से टिकट की मांग कर रहे पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम के पौत्र और राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के सुपुत्र आश्रय शर्मा ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर दी है। करसोग विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक करके चुनावों के लिए सहयोग मांगा।

इससे पहले करसोग पहुंचने पर आश्रय शर्मा का ढोल नगाड़ों की थाप और हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आश्रय शर्मा ने बताया कि उन्होंने जनसंपर्क अभियान काफी समय पहले से छेड़ रखा है। अभी तक वह मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी कर चुके हैं। आश्रय के अनुसार उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह अपने राजनैतिक गुरू व दादा पंडित सुखराम की अंतिम इच्छा को पूरा करना चाहते हैं।

उनके दादा के जो सपने मंडी संसदीय क्षेत्र में अधूरे रह गए हैं, अब उन्हें वह सांसद बनकर पूरा करना चाहते हैं। वह अपने दादा को अपना गुरू मानते हैं। शिष्य होने के नाते वह चुनाव जीतकर अपने गुरू को गुरूदक्षिणा देना चाहते हैं। आश्रय ने बताया कि उन्होंने पार्टी से टिकट की मांग की है।  यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह पूरी मेहनत के साथ इस सीट को जीतकर भाजपा की झोली में डालेंगे।

इस मौके पर नेत्र सिंह, मनोहर लाल, पूर्व बीडीसी चेयरमैन हुकम सिंह, टेकचंद, प्रधान मेक सिंह, बीडीसी सदस्य बेसर दत्त, प्रताप राणा, शोभराज, प्रेम और हरीश सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *