5 किलोवॉट की सौर ऊर्जा संयंत्र से हर रोज होगी 20 यूनिट बिजली तैयार, विधायक ने किया उद्घाटन

नितेश सैनी/सुंदरनगर

रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने कल्याण गौ सदन सुंदरनगर में सौर ऊर्जा विद्युत संयत्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने 5 किलोवॉट की क्षमता वाले सौर ऊर्जा विद्युत संयत्र की बटन दबाकर शुरुआत की। इसके उपरांत राकेश जंवाल ने कल्याण गौ सदन का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

कल्याण गौ सदन के प्रधान अमरजीत सिंह ने मुख्यतिथि को शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया। विधायक राकेश जंवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कल्याण गौ सदन प्रदेश के सभी गौ सदन में सबसे अच्छा कार्य कर रहा है। कल्याण गौ सदन में लोगों द्वारा छोड़ दी गई गौ माता को फिर से दूध देने के लायक बनाकर एक उदाहरण पेश किया है। कल्याण गौ सदन में सोलर ऊर्जा विद्युत संयत्र स्थापित करने वाली चंडीगढ़ के मनीमाजरा की कंपनी राज इलेक्ट्रिक एंड रेडिएटर वर्कस के एमडी नीरज पंडित ने कहा कि स्थापित किए गए ग्रिड क्नेकटिड रूफ टाप सोलर पावर प्लांट की क्षमता 5 किलोवॉट की है।

इसकी कुल लागत बिना सबसिडी 2 लाख 65 हजार 750 रूपए आई है। कल्याण गौ सदन को इस पावर प्लांट के लिए 85 हजार रुपए खर्च करने पड़े हैं। नीरज पंडित ने कहा कि यह सोलर पावर प्लांट प्रतिदिन मौसम के हिसाब से लगभग 20 से 25 बिजली के यूनिट पैदा करने के साथ-साथ प्रतिमाह लगभग 600 से 700 यूनिट पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि इस सोलर पावर प्लांट से गौ सदन जगमगाने के साथ यहां के खर्चे में भी कटौती होगी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *