एमबीएम न्यूज/कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में चनोग के पास एक व्यक्ति की गिरकर मौत होगई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति चनोग गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था और इस दौरान संकरे रास्ते में चलते समय पहाड़ी से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आनी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए आनी अस्पताल ले जाया गया है, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस के अनुसार व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार निवासी लांज निरमंड के रूप में हुई है। हादसे के कारण शादी समारोह में भी मातम छा गया है।
Leave a Reply