एमबीएम न्यूज़/ऊना
थाना हरोली के तहत बाथू में अज्ञात शातिरों ने दो घरों के ताले तोड़ आभूषणों सहित नगदी पर हाथ साफ किया है। मामले को लेकर पीडि़तों ने पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। रात के समय हुई चोरी के चलते गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बाथू के वार्ड नंबर पांच में स्थित जसविंद्र सिंह के घर रविवार रात अज्ञात शातिरों ने घर के अंदर रखे ट्रंक के ताले तोड़ कर आभूषण व करीब 25 हजार रुपये की नगदी चुरा ले गए। घटना के दौरान जसविंद्र सिंह की माता व पत्नी एक कमरे में सोए हुए थे। सोमवार सुबह उठकर देखा तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और कमरे में सामान बिखरा हुआ था। इसके अलावा जसविंद्र सिंह से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर चमन लाल के घर से भी नगदी व आभूषण चोरी हुई है।
शातिरों ने चमन लाल के घर से 25 सौ रुपये नगदी व कुछ सोने व चांदी के आभूषण चुराए। इसके अलावा शातिरों ने एक अन्य घर का दरवाजा तोडऩे की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। आधी रात को हुई चोरी से गांव में दहशत का माहौल है। ग्राम पंचयात बाथू के पूर्व पंचयात सदस्य मोहन शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है। उधर, डीएसपी हरोली धनराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply