एमबीएम न्यूज़/नाहन
नाहन शहर की रहने वाली सीमा परमार ने बीते दिनों टफ मैन प्रतियोगिता में स्टेडियम रन में शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोन मे इतिहास की प्रवक्ता सीमा परमार इससे पहले भी खेल जगत में कई कारनामे कर चुकी है। उनकी उपलब्धियों में एक और अध्याय जुड़ा है।
एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पंचकूला के ताऊ देवी लाल एथलेटिक स्टेडियम सेक्टर-3 में आयोजित रन में सीमा ने 400 मीटर के ट्रैक में 59 चक्कर (लैप्स) दौड़ कर कुल 23.6 किलोमीटर दौड़ कर तीन घंटे में पूरा किया। दो बच्चों की परवरिश के साथ-साथ सीमा फिटनेस की तरफ पूरा ध्यान देती है।
Leave a Reply