एमबीएम न्यूज/सोलन
सोलन में निजी स्कूलों की मनमानी जारी है। यहां उच्च न्यायालय के आदेशों की परवाह किए बिना प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी निजी स्कूलों की तरफ से मनमाने ढंग से फीस वृद्धि की गई है। हर साल हो रही फीस वृद्धि व वार्षिक फंड के विरोध में सोलन के एक जानमाने स्कूल में अपने बच्चो को पढ़ा रहे अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
चिल्ड्रन पार्क सोलन में 100 के करीब परिजन एकत्रित हुए और संघर्ष समिति का गठन किया गया। सभी ने सर्वसम्मति से देवनी शर्मा को संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुना गया। सभी ने एक मत से कहा की हर साल होने वाली फीस वृद्धि से अभिभवकों का बजट बिगड़ रहा है। उन्होंने कहा की आज के समय में बच्चो को अच्छी शिक्षा देना मुश्किल हो रहा है। कुछ लोगों ने कहा कि नए सत्र के शुरू होने पर बच्चो की एडमिशन फीस जमा करवाने की वजह से वह घर का राशन तक नहीं ले पा रहे हैं।
संघर्ष समिति की अध्यक्ष देवनी शर्मा ने कहा की पुरे देश में सभी अभिभावक निजी स्कूलों की मनमानी से परेशान है। हर वर्ष स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस वृद्धि की जा रही है जिससे लोगो का बच्चो को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा की यदि स्कूल प्रबंधन अपनी इस मनमानी से बाज नहीं आते और बढ़ाई हुई फीस को वापिस नहीं लेते तो वह इसकी शिकायत डीसी से लेकर सीएम तक करने व न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे।