नितेश सैनी/सुंदरनगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर को एंबुलैंस मिल गई है। एंबुलैंस मिलने से आसपास के लोगों वर्षों पुरानी मांग पुरी हुई है, जिससे लोगों में खुशी का माहौल है। विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने 8 लाख रुपए की इस एंबुलैंस को हरी झड़ी दिखा शुरू किया। इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं और सुदृढ़ होगी और अब लोगो को घरद्वार पर एंबुलैंस सुविधा प्राप्त होगी।
इसके साथ स्थानीय विधायक ने डैहर में लगभग 5 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन भी जनता को समर्पित किया। इस मौके पर विधायक जम्वाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई स्वास्थ्य योजनाएं लोगों के लिए शुरू की है।
Leave a Reply