एमबीएम न्यूज/हमीरपुर
उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मन्दिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च से शुरू होने बाले चैत्र मास के मेले के लिए प्रशासन ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को 12 मार्च से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने चैत्र मेलों के लिए कई नए निर्णय भी लिए है, जिनमे दियोटसिद्ध में लगने बाले निजी लंगरों में लंगर बनाने व परोसने वाले कर्मचारियों का मैडीकल करवाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम इन कर्मचारियों का मैडीकल करेगी। बडसर एसडीएम एवं मन्दिर न्यास अध्यक्ष विशाल शर्मा ने आईपीएच, लोक निर्माण, विद्युत, फायर ब्रिगेड विभाग सहित मन्दिर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मेले से संबधित सभी तैयारियों को 12 मार्च से पहले पुरी करने को कहा है ताकि मेले के दौरान प्रबंध व्यवस्था में कोई कमी न रहे। एसडीएम ने संबधित अधिकारियों से लिखित में इस बारे अपना जबाब भी मांगा है।
बता दें कि दियोटसिद्ध में 14 मार्च से चैत्र मेले का आगाज होगा और 13 अप्रैल तक चलने वाले इन मेले में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए पंहुचते हैं। मेले के दौरान बाबा जी के भक्तों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए मन्दिर न्यास व प्रशासन पहले से ही प्रयासरत है। एसडीएम एवं मन्दिर न्यास अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि दियोटसिद्ध में चैत्र का मेला 14 मार्च से शुरू होगा। इस लिए सभी तैयारियां 12 मार्च से पहले पूरी करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।