सोलन में वाहन चोर सक्रिय, अब पिकअप चोरी

एमबीएम न्यूज/सोलन
सोलन में पिछले कुछ समय से वाहन चोर गैंग सक्रिय है, यहां एक के बाद एक कई वाहनों की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है, जिससे वाहनधारकों व अन्य क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। अब सोलन के धर्मपुर में घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी को ही चोर ले उड़े।

सुबाथू निवासी मीना गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी पिकअप के चालकने गाड़ी घर के पास खड़ी की थी जो वहां से चोरी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने के अंदर कई मोटरसाइकिल व अन्य वाहन क्षेत्र से चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं । जिसमें से अभी तक पुलिस चोरी की गई एक कार ही बरामद कर पाई है। अन्य चोरी किए गए वाहनों के मामलो में जांच अभी जारी है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *