सुंदरनगर में 788 ग्राम चरस के शिमला निवासी 2 युवक गिरफ्तार

नितेश सैनी/सुंदरनगर
प्रदेश से भारी मात्रा में चरस अन्य राज्यो में पहुंच रही है तो अन्य राज्यों से चिट्टा हिमाचल में आ रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातर अभियान चला रही है जिस में सफलता भी प्राप्त हो रही है। ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार देर शाम नैशनल हाईवे 21 पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने कार में सवार शिमला निवासी 2 युवकों से 788 ग्राम चरस बरामद की है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल संजीव कुमार के नेतृत्व में एनएच 21 पर पुंघ बैरियर पर वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान मंडी से बिलासपुर की ओर जा रही कार एचपी 52बी 0598 में सवार 2 युवकों से 788 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी जिला शिमला की तहसील सुन्नी के घेणी गांव निवासी सुनील कुमार (26) पुत्र उपेंद्र कुमार और शिमला के सब्जी मंडी निकट निवासी धीरज ठाकुर (36) पुत्र चरनजीत सिंह को पुलिस ने चरस के आरोप में हिरासत में ले लिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसआई ललित कुमार ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 29 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों आरोपियों को सुंदरनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *