एमबीएम न्यूज/ऊना
बीडीओ ऊना की शिकायत पर कार्यालय में तैनात सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामाला दर्ज हुआ है। सचिव पर आरोप है कि उसने ग्राम पंचायत मजारा के प्रधान के जाली हस्ताक्षर कर 5 लाख 46 हजार 800 रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीडीओ ऊना यशपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत मजारा में पैसों के लेनदेन को लेकर गड़बड़ हुई है। जांच की गई तो पता चला कि बीडीओ ऊना कार्यालय में तैनात सचिव में मजारा गांव के प्रधान के जाली हस्ताक्षर कर करीब साढ़े 5 लाख की राशि निकाल ली है, जिस पर आरोपी सचिव के खिलाफ थाना ऊना में मामला दर्ज करवा दिया गया है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि बीडीओ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।