नाहन: बड़ा चौक में लगी आग से प्रभावित परिवार को तुरंत राहत प्रदान करे प्रशासन- डॉ. बिंदल

एमबीएम न्यूज़/नाहन

नाहन शहर के बड़ा चौक के समीप शनिवार को पदमदेव के मकान में हुई अग्निकांड की घटना पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होने प्रभावित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हे सभी संभव सहायता प्रदान की जाएगी। डॉ. बिंदल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि दिव्यांग पदमदेव को हर संभव सहायता तुरंत प्रदान की जाए।

इसके अतिरिक्त यदि प्रभावित परिवार का मकान सारा क्षतिग्रस्त हो चुका है तो उस स्थिति में उनके ठहरने व भोजन के लिए वैल्पिक व्यवस्था की जाए। उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे  शहर के बड़ा चौक में पदमदेव सुपुत्र रामेश्वर दास के मकान में अचानक आग लगने से उनके मकान को काफी क्षति हुई है। परंतु परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है। चूंकि परिवार के सदस्य मार्किट में सामान खरीदने के लिए गए थे।

डीसी ललित जैन ने जानकारी दी कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत नियमावली के अनुरूप प्रभावित परिवार को नुकसान की रिर्पोट मिलने पर और राहत राशि प्रदान की जाएगी।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *