हमीरपुर के विपुल ने हासिल की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि, बने सिल्वर एडवांस पर्सनल फिटनेस ट्रेनर….

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर

हमीरपुर के विपुल शर्मा ने सिल्वर एडवांस पर्सनल फिटनेस ट्रेनर बनकर जिला का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया है। अंतरराष्ट्रीय पर्सनल ट्रेनरस एंड फिटनेस अकादमी ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए सिल्वर प्रमाणपत्र से नवाजा है। पूरे भारत के ऐसे 26 ट्रेनर में अब विपुल का नाम भी शुमार हो गया है। हिमाचल प्रदेश से वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें ऐसा सम्मान मिला है। अब वह एशिया समेत दुनिया के 78 देशों में बतौर ट्रेनर प्रशिक्षण दे सकते हैं।

इस प्रकार के प्रशिक्षित कोच वर्क आऊट के माध्यम से ही थायराइड, कार्डियो संबंधित रोगों को ठीक करने में माहिर और न्यूट्रिशन के विशेष जानकार होते हैं। गौरतलब है कि ऐसे ट्रेनर वही व्यक्ति बन सकता है जो बॉडी बिल्डिंग में राष्ट्रीय स्तर का कोच, रैफरी या खिलाड़ी रहा हो। विपुल पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। हमीरपुर में हाई-टेक जिम का संचालन करते हैं। बॉडी बिल्डिंग में गत 13 सालों से बतौर खिलाड़ी और ऑफिसियल अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।

विपुल ने बताया कि सिल्वर प्रमाणपत्र से पहले उन्हें 2 वर्ष के कडे प्रशिक्षण व भारत के नामी जिमों में वर्कआउट के बाद ब्रॉन्ज़ प्रमाण पत्र हासिल हुआ था। सिल्वर प्रमाण पत्र के लिए एक वर्ष का शिक्षण व प्रशिक्षण हासिल कर अकादमी के मुख्यालय सिंगापुर से प्रमाणपत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अब वह एशिया और विश्व के 78 देशों में बतौर जिम ट्रेनर, वर्क आऊट व न्यूट्रिशन प्रशिक्षण दे सकते हैं। साथ ही उन्हें वर्ल्ड योगा आर्गेनाइजेशन की ओर से प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *