मुस्लिम महिलाओं ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, संयोजिका ने बांटें कंबल

एमबीएम न्यूज़/नाहन

मुस्लिम राष्ट्र मंच महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजिका जीनत खान की अध्यक्षता में महिलाओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस मौके पर महिलाओं ने महिला सम्मान, बलात्कार, तीन तलाक जैसे गंभीर मसलों पर चर्चा हुई। जीनत खान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं आर्मी, पेरा फ़ोर्स, एयरफोर्स व चिकित्सा के क्षेत्र में शानदार काम कर रही है।

सायना नेहवाल, मेरीकॉम, सानिया मिर्ज़ा, कल्पना चावला जैसी महान महिलाओं से हमें सीख व प्रेरणा लेने की जरुरत है। इस अवसर पर जीनत खान ने गरीब महिलाओं को कंबल भी बांटे। कार्यक्रम में जाहिदा, शहमीनाज, नसीम, जुरीना, चाँद बीबी, नूरजहां, सोनाली, प्रवीण, शबाना, निशा, खुशनुमा, समीरा, सुमन, सलमा, नजमा, भुन्नी, तबस्सुम व् नरगिस आदि उपस्थित रहे। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *