एमबीएम न्यूज/कुल्लू
बंजार की पल्दी घाटी पिछले 3 दिनों से अंधेरे में डुबी है। जिसके चलते यहां के सैंकड़ो बाशिंदों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यह समस्या कोई नई नहीं है, यहां की 2 पंचायतों में बिजली की समस्या पिछले करीब 4 महीने से चल रही है। बिजली की आंख-मिचौली यहां आम हो गई है, लेकिन शायद ही किसी का ध्यान इस ओर जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या यहां प्रतिवर्ष सर्दियों की मौसम में सामने आती है, जिसका आज तक कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द उक्त समस्या का समाधान किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि यहां जल्द समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो दोनों पंचायतों के 70 गांव के ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे और कार्यालय का घेराव करने में विवश होंगे।
उधर, एक तरफ स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं तो वहीं रात के समय बिजली न होने के चलते बच्चों की पढ़ाई भी यहां प्रभावित होकर रह गई है। जिसके चलते बच्चों को नुक्सान हो सकता है।
कर्मचारियों की है कमी
जानकारी अनुसार घाटी की गोपालपुर व थाड़ीबीड पंचायतों में बिजली बोर्ड के पास कर्मचारियों की भी कमी है। जिस कारण यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में यहां से एक कर्मचारी का तबादला हुआ है लेकिन उसके स्थान पर अभी तक कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया है।
गोपालपुर पंचायत के प्रधान राज कुमार ठाकुर ने कहा कि गोपालपुर व थाटीबीड़ पंचायत के बाशिदों को हर वर्ष बिजली की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। बार बार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को लिचिात व मौखिक शिकायत करने के बाबजूद भी समस्या हल नहीं हुई। राज कुमार ने कहा कि घाटी के साथ बिजली विभाग सौंतेला व्यवहार कर रहा है। ऐसे में घाटी के सैकड़ों बाशिदों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पल्दी घाटी में बिजली का नामोनिशान नहीं है।
वहीं गोपालपुर पंचायत के उप प्रधान सेस राम ने कहा कि घाटी में बिजली आपूर्ति की समस्या प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है किंतु बोर्ड इस समस्या के समाधान का कोई तोड़ नहीं ढूंढ़ पा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने 2 दिनों के अंदर समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया तो घाटी समस्त जनता सड़क पर उतर कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करेगी।
Leave a Reply