एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू के ब्यासामोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसके मौत के कारणों का पता लगाना आरंभ कर दिया है। डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि ब्यासा मोड़ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसके चलते पुलिस का दल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसे कुल्लू के शव गृह में पहचान के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि शव किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का प्रतीत होता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply