नितेश सैनी/सुंदरनगर
असहाय सेवा समिति सुंदरनगर ने अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत क्षेत्र के मलोह व भनवाड पंचायत में जरूरतमंद गरीब परिवारों की दो लड़कियों की शादी के उपलक्ष्य पर प्रत्येक लड़की को 22 हजार 500 रूपयों की दैनिक उपयोगी वस्तुएं देकर सहायता की।
जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष जनक राज सेन, महासचिव केएस जंवाल और उपप्रधान पूजा वालिया ने कहा कि समिति गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में दैनिक उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करवाकर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करती रहती है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में समिति ने मलोह गांव की रमा देवी पुत्री बृजलाल व छजवार गांव की पार्वती देवी पुत्री बृजलाल-2 की शादी में उनके परिवारों की मदद की।
इस अवसर पर रेनू कपूर, सरोज कुमारी, वीना कौशल, मनोज कुमारी, मस्तराम,कृष्ण चंद्र वर्मा,उपप्रधान मलोह पंचायत और अमरू राम प्रधान छजवार पंचायत विशेष रूप से उपस्थित रहे।