एमबीएम न्यूज, हमीरपुर
सुजानपुर के एतिहासिक चौगान में 18 से 21 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव की तैयारियों को लेकर डी.सी. डा. ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान डी.सी. ने कहा कि महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।
इसके लिए जहां सुजानपुर के मुरली मनोहर मन्दिर की शानदार ढंग से सजावट की जाएगी वहीं ऐतिहासिक चौगान को भी सुन्दर तरीके से सजाया जाएगा। मेले के दौरान मेला परिसर की साफ. सफाई के लिए भी पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि होली महोत्सव के सफल और आकर्षक आयोजन के लिए गठित की गई कमेटियां कार्य कर रही हैं और आम जनमानस से प्राप्त सुझावों को भी अमल में लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि होली महोत्सव में लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए 4 दिनों तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा वहीं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। लोगों की सुविधा के लिए रात को बसें भी लगाई जाएंगी।
डी.सी. ने कहा कि महोत्सव में लोगों के मनोरंजन के लिए बेबी शो, डॉग शो, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेल प्रेमियों के लिए कबड्डी और कुश्ती की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने महोत्सव के दौरान पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी रत्न गौतम, एएसपी विजय सकलानी, एसडीएम सुजानपुर शिवदेव सिंह, एसडीएम नादौन दिलेराम धीमान, एसडीएम भोरंज राहुल चौहान, एसीटूडीसी सुनैयना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply