एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली के समीप ब्यास नदी के बीच से एक शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने जब नदी में शव देखा तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने अग्निशमन विभाग की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस थाना मनाली से मिली जानकारी के अनुसार मनाली स्थित भूतनाथ मंदिर में एक बाबा पिछले कई वर्षों से रहता था, जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। मनाली के एसएचओ मोहन रावत ने बताया कि बाहरी राज्य से आए गगन नाम का बाबा कई वर्षों से मनाली स्थित भूतनाथ मंदिर में रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच चल रही है।
Leave a Reply