एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
पूरे प्रदेश की तरह कुल्लू में भी पत्रकारिता के क्षेत्र में महिला पत्रकारों का सराहनीय योगदान रहा है। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू पिछले कई वर्षों से महिला पत्रकार उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में इस बार दो महिला पत्रकारों का चयन जिला स्तरीय अवार्ड के लिए किया गया है। इस बार महिला पत्रकार आशा डोगरा व सृष्टि शर्मा को यह अवार्ड दिए जा रहे हैं। इससे पहले रेणुका गौतम, शालिनी राय, नीना गौतम, कमलेश वर्मा, प्रियंका राजपूत, लवलीन थर्माणी, निर्मला ठाकुर आदि को यह अवार्ड मिल चुके हैं।
प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम चेयरमैन राजीव शर्मा, महासचिव सुमित चौहान सहित तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिला प्रशासन व कार्यक्रम अधिकारी का आभार प्रकट किया है कि पूर्व की भांति इस बार भी महिला पत्रकारों को यह सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी प्रशासन का इसी तरह पत्रकारों के लिए सहयोग रहेगा। भविष्य में भी जिलाभर की सभी महिला पत्रकारों को इस तरह के अवार्ड दिए जाते रहेंगे। आगामी वर्ष यह अवार्ड जिला मुख्यालय से बाहर डेट लाइन में कार्य करने वाली महिला पत्रकारों को भी दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब कुल्लू उन सभी महिला पत्रकारों के उत्थान का कार्य करती हैं जो पत्रकारिता, साहित्य व लेखनी में रुचि रखती हो। साथ ही उन्होंने इस चयन के लिए प्रेस क्लब की पूरी टीम के साथ-साथ आशा डोगरा व सृष्टि शर्मा को बधाई दी है। यह अवार्ड महिला दिवस के अवसर पर देवसदन कुल्लू में जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। आशा डोगरा की शुरूआती शिक्षा अपने गांव निरमंड के देऊगी स्कूल में हुई और स्नातक कुल्लू से की। आशा कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी रही है।
इसके अलावा कम्प्यूटर की शिक्षिका भी रही। वर्ष 2012 में देवभूमि चेनल में बतौर एडिटर व एंकर का कार्य शुरू किया। आज एक सफल पत्रकार के रूप में कार्य कर रही है। वहीं सृष्टि शर्मा ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता और जनसंचार की पढ़ाई करके, अपने पत्रकारिता के सफर को धरातल पर उतरना शुरू किया। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी टॉपर रहते हुए कई बार अपने पत्रकारिता के प्रति काम को लेकर प्रशंसा मिली। वही 2016 में कुल्लु वापिस आकर अपनी जन्मभूमि को कर्मभूमि मान पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। पहले कुल्लू में माई टीवी 7 और स्काई टीवी जैसे लोकल चैनल में पत्रकारिता को समझा
फिर 2017 से ज़ी मीडिया के साथ कार्य करने का मौका मिला। पत्रकारिता में आने का मकसद लोगो के सच तक पहुंचना और लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ के प्रति विश्वास बनाए रखना है। पत्रकारिता के अलावा कहानियां और कविताएं लिख लिखना पसंद है। 2017 में स्प्रिंग क्वीन फर्स्ट रनर अप रही हूं। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू को गर्व की अनुभूति महसूस हो रही है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में हमारी कलम की सिपाहियों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा हैं।