अमरप्रीत सिंह /सोलन
कंडाघाट में चोरों द्वारा घर के ताले तोड़कर जेवरात व नगदी पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। मामले की पुष्टि मीडिया प्रभारी एएसपी शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कंडाघाट के गांव चकना हट के सुरेंद्र कुमार के घर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोर घर का ताला तोड़कर अलमारी से एक सोने की चेन, एक लेडीज अंगूठी, दो चांदी की पायल, एक मोबाइल व नोटों का हार, जिसकी कीमत करीब सत्तर हजार रुपये बनती है चुराकर ले गया।
यह चोरी की वारदात तब हुई, जब घर के सभी सदस्य शिमला गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply