एमबीएम न्यूज/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश एक बार फिर शर्मशार हुआ है। यहां पर्यटन नगरी मनाली में एक नबालिग युवती के साथ ब्लात्कार का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नबालिग के पिता ने कुल्लू महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी नबालिग बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है। जिसके चलते महिला थाना पुलिस कुल्लू में पुलिस ने आईपीसी की धारा सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मेहर चंद निवासी बंदरोल उसलीधार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों की मैडीकल जांच की जा रही है।
Leave a Reply