एमबीएम न्यूज, शिमला
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने राजस्व प्रशासनिक इकाईयों में 1072 पदों के लिए हरी झंडी दी है। राजस्व विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मण्डलायुक्त कार्यालय शिमला में कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी के 4 पद, दैनिक भोगी माली एवं चौकीदार का एक पद जबकि उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर के लिए आशुटंकक का एक पद, वाहन चालक के 2 पदों की भर्ती को स्वीकृति दी है। निदेशक भू अभिलेख में कनिष्ठ आशुलिपिक का एक पद जबकि निजी सचिव के एक पद को प्रति नियुक्ति के आधार भरे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मण्डलायुक्त कार्यालय मण्डी में सेवादार के एक पद की भर्ती की स्वीकृति दी गई है। राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्द्रनगर में गणित अध्यापक का एक पद, शारीरिक शिक्षा अध्यापक पीईटी का एक पद, लाइब्रेरियन का एक पद, लिपिक के चार पद तथा सफाई कर्मचारी के एक पद को अस्थाई आधार पर एक वर्ष 6 माह के लिए भरे जाने की स्वीकृति दी गई है। उपायुक्त कार्यालय सिरमौर में कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी के 28 पद और उपायुक्त कार्यालय सोलन में लिपिक के 4 पद, कनिष्ठ कार्यालय सहायक आई.टी. के 2 पद तथा सेवादार के 4 पदों को भरे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। नायब तहसीलदार के 29 पद तीनों मंडल स्तर पर तथा सभी जिलों में पटवारी के 985 पद भरे जाने की स्वीकृति दी गई है।
Leave a Reply