नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर के बटवाड़ा में बटवाड़ा सहकारिता सभा के चुनाव पर धांधली को रफा दफा करने को लेकर चुनाव में साजिश रचने के आरोप लगे है। सभा में 5 साल में हुई धांधली को दबाया जा रहा है। विभाग के नाक के नीचे सभा के 350 सदस्यों में मात्र 7 चहेते सदस्यों को गुपचुप तरीके से डेलिगेट बना डाला। अन्य सदस्यों को इन चुनावों की भनक तक नहीं लगने दी गई। चहेतों को साजिश के तहत फार्म तक भरवा डाले है और अब मतदान की तैयारी चल रही है। इधर, लाइफ मेंबर को पता चलने पर मामला आग की तरह फैल गया है।
इस संबंध में एक शिकायत पत्र भेज कर बटवाड़ा सहकारिता सभा के चुनाव रद्द करने की मांग की है। सभा के सदस्यों में देश राज ठाकुर ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने बीते समय में की धांधली को दबाने की साजिश रची है। सहकारी सभा के आजीवन सदस्य देश राज ठाकुर ने सभा के विरोध में मोर्चा खोल कर उच्च न्यायलय में जाने की धमकी दी है। इस संबंध में तमाम तैयारियां पूरी कर ली है।
सदस्यों ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने की मांग को लेकर चुनाव लंबित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सभा की धांधली करने वालों के खिलाफ उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटया जाएगा।
इस संबध में बटवाड़ा सहकारी सभा के सचिव मस्त राम ने कहा कि बटवाड़ा सहकारी सभा के चुनावों संबधी सूचना सदस्यों को सीधे रूप से नहीं दी है। इस संबंध में विभाग का नोटिस सभा कार्यालय और पंचायत बोर्ड पर लगाए थे।
उधर, प्रधान बटवाड़ा सहकारिता सभा सुंदरनगर सुखराम ने कहा कि सभा के चुनावों को लेकर उन्हें न कोई जानकारी दी गई और न ही कोई पता है और न ही इस संबंध में सभा की कोई बैठक बुलाई गई। विभाग ने चुनाव को लेकर वेरिफाई करवाया है। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, सहकारिता विभाग सुंदरनगर के निरीक्षक कांसी राम का कहना है कि बटवाड़ा सहकारिता सभा के पांच वर्ष के कार्यकाल की अवधि पूरी हो चुकी है। सभा के नए सिरे से चुनाव हो रहे है। सदस्यों को जानकारी देने का काम सभा के सचिव का है। सदस्यों को सूचना जारी करने की प्रक्रिया समय पर पूरी करने के पहले ही आदेश किए है।